Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब वोडाफोन करेगा महिलाओं की सहायता और सुरक्षा, जानिए कैसे…

वोडाफोन ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वोडाफोन सखी का लॉन्च किया। वोडोफोन सखी को लॉन्च करते हुए जानीमानी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा कि, आज के दौर में एक- दूसरे को इनटरैकट करने के लिए मोबाइल से बेहतर कोई साधन नहीं है।

सिंधु ने कहा कि वोडाफोन की तरफ से जो फीचर्स सखी के माध्यम से दिए जा रहे हैं। वो महिलाओं को भविष्य में सुरक्षा की दृष्टिकोण से काफी अहम साबित होंगे।

वोडाफोन करेगा महिलाओं की सहायता और सुरक्षा

सिंधु ने आगे कहा कि, महिलाएं काम के सिलसिले में घरों से बाहर जाती हैं, उनके साथ एक अनहोनी होने का भय हमेशा बना रहता है। ऐसे में वोडाफोन सखी महिलाओं की सहायता और सुरक्षा भावना को जगाने का काम करेगी।

एनेक्सी के सामने शख्स ने नमाज़ पढ़ PM और CM को कहे अपशब्द, हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि वोडाफोन सखी के तहत जो फीचर्स वोडाफोन प्री-पेड के उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं, उसमें इंटरनेट और बैंलेस न होने की स्थिति में भी महिलाएं आसानी से कॉल और लोकेशन अपने परिजनों तक भेज सकती हैं। वहीं इमरजेंसी कॉल और इमरजेंसी बैलेंस भी इसके तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ऐसे में वोडाफोन सखी लाखों महिलाओं का आत्मविश्वास बनती जा रही है। देश के लिए मेडल जीतने वाली भारत की बेटी पीवी सिंधु ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत भी की।