Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर खीरी में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
बीते रविवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी में विश्व युवा कौशल दिवस 2018,  समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा निरूपमा मौनी बाजपेयी उपस्थिति रहीं।
विश्व युवा कौशल दिवस 2018 का उद्घाटन आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियो द्वारा तैयार किए गए आकर्षक माडल की प्रदर्शनी के साथ मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा भगवान् विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रभारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अनूप सिंह ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे विश्व में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए युवाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने श्रीलंका के द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर विचार करते हुए वर्ष 2015 से 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाये जाने का फैसला किया तब से पूरे विश्व में आज का दिन कौशल दिवस के रूप में निरन्तर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज के दिन लखनऊ के इन्द्रागांधी प्रथिष्ठान में होने वाले विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में खीरी जिले से लगभग 70 ऐसे पूर्व प्रशिक्षार्थी भाग लेने गए हैं। जिन्होंने आईटीआई और कौशल विकास मिशन से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निरूपमा मौनी बाजपेयी ने कहा कि आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षणरत युवा खूब मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस प्रशिक्षण से वह अपना भविष्य संवार सकते हैं। क्योंकि इस युग में कौशल एवं तकनीकी ज्ञान रखने वालों की ही मांग है। इसके साथ ही उन्होंने आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियो द्वारा तैयार जाॅब प्रदर्शनी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक कौशल विकास प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात् हुआ। इस अवसर आईटीआई के प्रशिक्षार्थियो द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में आईटीआई के प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव, प्रभारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन अनूप सिंह सहित संस्थान के प्रशिक्षक अवधेश कुमार, विनोद कुमार, भूपेंद्र कुमार, राकेश दिवाकर, सुनील यादव, भारत भूषण, दिलीप कुमार, शिवारानी, पुष्पा शिशोदिया, सुशीला यादव सहित विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव कुमार सक्सेना द्वारा किया गया।