Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

देव श्रीवास्तव / दिलीप यादव 
निघासन-खीरी।
  1. चोरी के मवेशी पिकअप में लाद रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तो चोरों ने फायर झोंक दिया। ग्रामीणों ने पीछा करके मवेशी समेत पिकअप के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया उसके अन्य साथी भागने में सफल हो गये।
  2. सूचना पर पहुँची पुलिस ने बाइक व मवेशियों समेत पिकअप व आरोपी को कब्जे में लेकर धौरहरा कोतवाली भेजा है।
  3. धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के संकल्पा गांव निवासी सियाराम यादव के पशुबाड़े में उसके दो भैंसे गुरुवार रात चोर खोल ले गए । घरवाले उनकी तलाश में जुटे थे।
  4. शुक्रवार सुबह ढखेरवा के लोनियनपुरवा गांव के पास सियाराम के लड़के सुरेश ने कुछ और साथियों के साथ एक पिकअप में भैंसे लादते पांच लोगों को देखा। इनमें से एक बाइक से था। सुरेश के पूछताछ करने पर एक चोर ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। वहां से भागे सुरेश ने गांव के अन्य लोगों को फोन करके बुला लिया।
  5. इस बीच चोर भैंसों को लादकर ढखेरवा-निघासन रोड पर आ गए। ग्रामीणों ने पीछा करके उनको खरवहिया गांव के पास रोक लिया। इस पर बाइक सवार और पिकअप में सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गए। पिकअप में सवार एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी।
  6. सूचना पर पहुंची निघासन पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उसके पास से एक टार्च और एक मोबाइल मिला। इसके बाद पुलिसवालों के साथ चोरों की बाइक और भैंसे लदी पिकअप को निघासन कोतवाली ले जाया गया। वहां ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
  7. उनको मामला धौरहरा कोतवाली क्षेत्र का बताकर वहीं भेजा गया है। पकड़े गए व्यक्ति और भैंसे लदी पिकअप को भी वहीं भेजा गया है। ग्रामीणों ने धौरहरा कोतवाली में भी जाकर तहरीर दी है। प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि मामला धौरहरा कोतवाली क्षेत्र का है। पकडे गये आरोपी समेत मवेशियों से भरी पिकअप को वहीं भेजा गया है।