Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फन मॉल में फिल्म देखने आये दर्शकों से प्रबन्धक ने की अभद्रता,दर्शकों ने किया हंगामा

लखीमपुर|

  • फन माल में पहले दिन फिल्म देखने आये दर्शकों को निराशा ही हाथ लगी | दर्शकों ने पहले अपने टिकट बुक करवाए और हॉल में फिल्म देखने का इन्तजार करने लगे जब काफी समय तक फिल्म शुरू नहीं हुई तो लोग हंगामा करने लगे बढते हंगामे के चलते फन माल के मालिकों ने पुलिस को सुचना देकर पुलिस बुलायी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामलाले को शांत कराया।
  • पहले दर्शकों को फिल्म देर से शुरू होने को कहा गया लेकिन जब फिल्म शुरू नहीं हुई तो दर्शक हंगामा करने लगे| इस पर मॉल के प्रबन्धक ने बताया कि फिल्म का प्रोजेक्टर खराब हो गया है जिसके चलते फिल्म दिखायी नहीं जा सकती और सभी के पैसे वापस करवा दिए जाएंगे।
  • ऐसे में फन मॉल के मालिकों की अधूरी तैयारी और लापरवाही से दर्शकों का समय बर्बाद हुआ जिसकी वजह से दर्शकों ने हंगामा कर दिया|
  • पुलिस को जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस तथा एलआरपी चौकी की स्थानीय पुलिस फन माल में पहुंच कर लोगों से बातचीत की और स्थति को सामान्य कराया तब जाकर लोग शांत हुए। बताया जा रहा है मामला यही नहीं रूका जब फिल्म देख रहे लोगों से प्रबन्धक ने अभद्रता भी दी।
  • लखीमपुर में एलआरपी रोड पर बना होटल लैण्डमार्क व फन मॉलशुरू होने के पहले से ही शहर में सुर्खियां में बना हुआ है जिसका उदघाटन बीते चार नवम्बर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ साथ कुछ फिल्मी सितारों ने किया |