Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा बेवकूफ चोर, करने गया था चोरी कर बैठा ए काम

दुनिया भर में कई तरह की चोरी कि खबरें आतीं रहतीं हैं लेकिन इन दिनों कन्याकुमारी अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया हैं, जहां चोर ने मोबाइल की दुकान में चोरी की, लेकिन अपनी बेवकूफी के कारण कुछ ही घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस इस चोर को इतनी जल्दी और आसानी से पकड़ने में इसलिए कामयाब हो पाई. क्योंकि चोर ने चोरी करते समय अपना चेहरा एक ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन से ढका हुआ था.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 

इस सारे घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमे उसका चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. एक निजी  टीवी चैनल के अनुसार, यह मामला कन्याकुमारी के कोलाचेल का है. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है.सीसीटीवी फुटेज में  देखा जा सकता है कि चोर दबे पांव सबसे छिपते-छिपाते हुए मोबाइल की दुकान की तरफ बढ़ रहा है. वह अपने दाएं-बाएं देखता है, लेकिन उसे दुकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी दिखाई नहीं दिए, जिसमें उसकी हलचल रिकॉर्ड हो गई.

इसके बाद आरोपी बड़ी मुश्किल से दुकान में दाखिल होता है और सबसे पहले दुकान का सीसीटीवी बंद कर देता है। फिर वह चोरी को अंजाम देता है. द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान उसके लेफ्ट हाथ में गुदे टैटू से हुई है.दुकान में घुसते हुए आरोपी के हाथ पर यह टैटू सीसीटीवी में कैद हो गया था.

एक लाख रुपये ले भागा था चोर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मोबाइल की दुकान के मालिक का नाम सचिन है. सचिन जब अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकान से एक लाख रुपए गायब थे. इसके बाद सचिन ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो चोर का ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन से चेहरा ढका देख उनकी हंसी छूट गई.

दुकान के मालिक ने इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके कुछ घंटे बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा हैं. लोग चोर का सोशल मिडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

देखें वीडियो