Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमिताभ के इस ऐड पर आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है पूरा माज़रा

बॉलीवुड के शहंशाह इन दिनों अपनी बेटी स्वेता बच्चन के साथ एक ऐड पर काम कर रह थे दरअसल, इस एड से स्वेता ने डेब्यू किया है आपको बता दें, अम‍िताभ हाल ही में बेटी श्‍वेता नंदा के साथ कल्‍याण ज्‍वैलर्स के एक व‍िज्ञापन में नजर आए हैं।

इस व‍िज्ञापन पर व‍िवाद शुरू हो गया है और वह मुश्‍क‍िल में फंस गए हैं… केरल की आभूषण कंपनी कल्‍याण ज्‍वैलर्स के व‍िज्ञापन बच्‍चन पर‍िवार ही करता है। इस बार एक नए व‍िज्ञापन में अम‍िताभ बच्‍चन और उनकी बेटी श्‍वेता को फीचर क‍िया गया है। 

इस व‍िज्ञापन में अम‍िताभ बच्‍चन और श्‍वेता बाप बेटी के रूप में नजर आते हैं और दोनों गलती से खाते में आई पेंशन की श‍िकायत लेकर बैंक पहुंचते हैं। लेकि‍न बैंक के अध‍िकारी और कर्मचारी उनके साथ सही व्‍यवहार नहीं करते हैं।

आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन ने विज्ञापन पर जताई आपत्ति 

इस व‍िज्ञापन में बैंकों की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है। इस व‍िज्ञापन पर आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन ने आपत्‍त‍ि जताते हुए कल्‍याण ज्‍वैलर्स के ख‍िलाफ केस दर्ज करने की चेतावनी दी है। बैंक यून‍ियन की तरफ से कहा गया है क‍ि ये व‍िज्ञापन बैंकों में काम करने वाले लाखों कर्मचार‍ियों की भावना को आहत करने वाला है। आईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन विचार और लहजा अपमानजनक है।

वहीं इस मामले पर कल्याण ज्‍वैलर्स की तरफ से सफाई भी दी गई है। कल्‍याण ज्‍वैलर्स का कहना है क‍ि व‍िज्ञापन पूरी तरह से काल्‍पन‍िक है और इसका मकसद क‍िसी बैंक या अध‍िकारी या कर्मचारी की भावनाएं आहत करना नहीं है। कंपनी के अनुसार इसके लिए विज्ञापन से पहले उद्घोषणा भी की गई है।

देखें व‍िज्ञापन जिसे लेकर हो रहा विवाद