Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

valentine day से जुडी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में जन उड़ जायेंगे होश…

आप सभी जानते ही होंगे कि आज का दिन प्यार का दिन है यानी आज वेलेंटाइन डे है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वेलेंटाइन डे से जुडी कुछ ऐसी बातें जिन्हे सुनकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं.

  • आप सभी को बता दें कि हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में ‘वैलेनटाइन डे’ मनाया जाता है.
  • कहा जाता है भारत में इस पर्व की शुरूआत 1992 में हुई.
  • इसी के साथ ‘वैलेनटाइन डे’ संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के नाम पर मनाया जाता है.
  • बताया जाता है कि संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ 269 ईसवी में शहीद हो गये थे और उन्हें 14 फ़रवरी 269 को फ्लेमिनिया में दफनाया गया था.

संत के अवशेष 

कहते हैं संत गुरू ‘वैलेनटाइन’ के अवशेष रोम के सेंट फ्रेक्स्ड चर्च और डबलिन (आयरलैण्ड) के स्ट्रीट कामिलैट चर्च में रखे हुए हैं.

विशप टर्नी 

आप सभी को बता दें कि विशप टर्नी को भी प्रेम का वैलेनटाइन बताया गया है जो 197 ई. में सम्राट ऑरोलियन के उत्पीड़न से शहीद हो गये थे.

तीसरे सन्त वैलेनटाइन 

आप सभी को बता दें कि कैथोलिक विश्वकोश भी एक तीसरे सन्त वैलेनटाइन का नाम बताया गया है जिसके नाम अभी हाल में ही प्रकाशित शहीदनामा में हुआ है.

भारत में वैलेनटाइन

कहते हैं भारत में वैलेनटाइन का प्रारंभ 1992 में हुआ लेकिन यहां के लोगों ने इस दिन को प्रेम कम नफरत ज्यादा दी.