Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरिद्वार में शुरु हुई ‘वाजपेयी’ की अस्थि कलश यात्रा, गंगा में अस्थियां होंगी प्रवाहित

देहरादून। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश भर की विभिन्न नदियों में विसर्जित की जानी है, जिसकी शुरुआत आज हरिद्वार से शुरु हो गई है। यहां गंगा नदी में उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएगी। राजनीति के भीष्म पितामह वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए 2 सौ बसों में 15 हजार बीजेपी कार्यकर्ता देहरादून से हरिद्वार पहुंच गए हैं।

 

इससे पहले वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता और पोती निहारिका आज सुबह दिल्ली के स्मृति स्थल पहुंचकर वाजपेयी की अस्थियों को एकत्रित किया। भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने बताया कि पवित्र शहर हरिद्वार में होने वाले विसर्जन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य नेता शामिल होंगे।

अब तक के अपडेट्

  • उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कई मंत्री अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गये हैं। बता दें कि वाजपेयी के पारिवारिक पुरोहित अखिलेश शास्त्री घाट पर मौजूद हैं।
  • भल्ला कॉलेज ग्राउंड से अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई। ट्रक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी अदित्यनाथ मौजूद हैं।
  • हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड में अस्थि कलश यात्रा के लिए दो हेलीकॉप्टर उतरे हैं। एक में अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन आए हैं।
  • दूसरे हेलीकॉप्टर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ और राजनाथ सिंह पहुंचे हैं। ग्राउंड में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।
  • अस्थि कलश यात्रा 2 किलोमीटर लंबी होगी। हजारों लोगों के इस यात्रा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • अस्थि विसर्जन से पहले अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड से यात्रा की शुरुआत होगी।
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के परिजन अस्थि कलश के साथ जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए है।
  • हरिद्वार में गंगा किनारे हरि की पौड़ी घाट पर वाजपेयी के पंडे पहले से मौजूद हैं।
  • घाट पर हजारों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता घाट पर पहुंचे हैं।