Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यू एस हाउस के लिए चुनी गईं पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं प्रमिला जयपाल…

प्रमिला जयपाल वॉशिंगटन स्‍टेट सीनेटर हैं. भारत में जन्‍मीं प्रमिला जयपाल ने वाॅशिंगटन स्‍टेट सीनेट में अपने प्रोगेसिव एजेंडा रखकर इतिहास रच दिया है. उन्‍हें US हाउस ऑफ रिप्रेजटेटिव्‍स चुना गया है.

pramila_jayapal_s_650_111016023640

51 साल की जयपाल को वाशिंगटन स्‍टेट से 57 प्रतिशत वोट मिले. इस जीत के बाद प्रमिला ने टि्वटर पर लिखा, ‘आपके सहयोग, विश्‍वास और उत्‍साह के लिए धन्‍यवाद.’ वे डमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनी गई हैं. उन्‍हीं की तरह केलिफोर्निया से कमला डी हेरिस को चुना गया है.

जयपाल का जन्‍म चेन्‍नई में 21 सितबंर 1965 में हुआ और पालन-पोषण इंडोनेशिया और सिंगापुर में हुआ. वे 1982 में अमेरिका पहुंची, उस समय उनकी उम्र 16 साल की थी. उन्‍होंने नार्थवेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी से MBA किया. वे वर्ष 2000 में अमेरिकी नागरिक बनीं. उन्‍होंने ‘पिलग्रिमेज: वन वूमन रिटर्न टू ए चेंजिंग इंडिया’ नाम की किताब भी लिखी, जो मार्च 2000 में प्रकाशित हुई थी.

 जयपाल सीटल में रहती हैं. उनके पति का नाम स्‍टीव है और उनका एक बेटा भी है. इस इलेक्‍शन से पहले वे सीटल में रहकर ही मानव अधिकारों के लिए काम कर रही थीं. इससे पूर्व 2012 तक वे OneAmerica की कार्यकारी निदेशक रहीं. उन्‍हें वित्‍तीय विश्‍लेषक, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक के तौर पर जाना जाता है.

प्रमिला अपना कार्यकाल 3 जनवरी 2017 से संभालेंगी. उन्‍हीं की तरह केलिफोर्निया से कमला डी हेरिस को चुना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.