Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अयोध्या पहुंचे शिवसेना अध्यक्ष बाल-बाल बच्चे,सुरक्षित पहुंचे मुंबई

नई दिल्ली। अयोध्या में आयोजित धर्मसभा में हाजिरी लगाने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि जरा सी चूक हो जाती तो एक छोटी सी बात अनहोनी का रूप ले लेती।

बता दें अयोध्या से मुंबई टेक ऑफ करते वक्त ठाकरे के चार्टर्ड प्लेन के आगे एक नील गाय आ गई। हालांकि बिना किसी नुकसान के उद्धव का प्लेन निकल गया।

  • खबरों के मुताबिक़ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस तरह से नील गाय तेज रफ़्तार उद्धव के प्लेन के सामने आई, उससे कोई भी बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना थी। फिलहाल ऐसा कुछ हुआ नहीं और प्लेन ने सुरक्षित तरीके से टेक ऑफ किया।
  • गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे शनिवार को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थें, जहां उन्होंने सरयू तट पर आरती की।
  • साधू-संतों और शिवसैनिकों को संबोधित करते जहुए उद्धव ने कहा था कि वो राम मंदिर का श्रेय लेने नहीं आए हैं, बल्कि चार से सोई हुई सरकार को कुंभकर्ण की नींद से जगाने आए हैं।
  • इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को रामलला के दर्शन किए और प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुनाई। उद्धव ने कहा कि सरकार कुछ भी करें, कानून बनाए या अध्यादेश लाए, राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि अब हिंदू ताकतवर हो गया है, अब वो मार नहीं खाएगा। अगर केंद्र सरकार मंदिर नहीं बना सकती है तो कह दे कि यह भी एक चुनावी जुमला था।