Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत नेपाल के नागरिकों के बीच आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए दो संस्थाओं ने की संधि

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की लखीमपुर खीरी इकाई उपकार एवं नेपाल राष्ट्र के लायंस क्लब धनगढ़ी ग्रीन सिटी के मध्य रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, मानव सेवा एवं अंतरराष्ट्रीय भाईचारे को लेकर एक संधि पर हस्ताक्षर किए गए। यह इंटरनेशनल ट्विनिंग प्रोग्राम लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह एवं धनगढ़ी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष टेक राज पनेरू के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा संपन्न हुआ।
  • जानकारी देते हुए उपकार के जिलाध्यक्ष आर्यन पाल सिंह  ने बताया कि लायंस क्लब धनगढ़ी ग्रीन सिटी का एक प्रतिनिधिमंडल टेक राज पनेरु के नेतृत्व में लखीमपुर पधारा जिसमें वहां के गोविंदा खातीवाड़ा, गोपाल प्रसाद आचार्य, देवराज ओझा एवं डम्बर ठाकुल्ला ने सहभागिता की। धनगढ़ी के अध्यक्ष श्री पनेरु ने लायंस क्लब लखीमपुर उपकार के अध्यक्ष आर्येन्द्र सिंह को नेपाल की लाइंस पिन, नेपाल राष्ट्र का ध्वज एवं नेपाल की मैत्री टोपी प्रदान की और क्लब सदस्यों को धनगढ़ी आने का न्योता दिया अपने अभिभाषण में उन्होंने यहां के आतिथ्य एवं कार्य प्रणाली की भूरि भूरि  प्रशंसा की और इसे अनुकरणीय बताया।
  • लखीमपुर की ओर से उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ नगर अधिष्ठात्री देवी संकटा माता के चित्र भेंट किए। दोनों क्लब द्वारा एक एग्रीमेंट साइन हुआ जिसकी प्रतियाँ हस्ताक्षर उपरांत एक दूसरे को दी गई। कई वर्षों के उपरांत यह ट्यूनिंग कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें 3 वर्ष के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनुबंध हस्ताक्षर किया गया।
  • इस कार्यक्रम में लायन्स क्लब लखीमपुर के सचिव कुलदीप गुप्ता, चेयर पर्सन राजवीर सिंह, पूर्व रीजन चेयरपर्सन विशाल सेठ, पूर्व अध्यक्ष पीएल जुनेजा, डॉ जे एन सेठ, यूके श्रीवास्तव, सुरेन्द्र तोलानी, राममोहन गुप्ता, डॉ पीसी भल्ला, डॉ रूपक टंडन, डॉ निमेष शुक्ला, डॉ नित्य मेहरोत्रा, अमर सिंह, एचएस पाहवा, प्रसून टंडन, मोहम्मद अमीन, अनिल अग्रवाल, शैलेंद्र प्रताप सिंह सतेंद्र द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सक्सेना, राज कुमार सक्सेना, रितेश कपूर सहित संस्था के काफी बड़ी तादात में सदस्यगण सम्मिलित हुए।