Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेजस्वी एक नहीं दोनों हांथों से अलग-अलग भाषा में लिखने में है माहिर…

दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनमे भगवान कुछ एक्स्ट्रा टैलेंट भर कर भेज देतें हैं. दरअसल  देश में ऐसे कई टैलेंट मौजूद जो अपनी कला से कुछ ऐसा कर जाते है जिस पर यकीन करना मुश्किल है.

लेकिन मेरठ के फूलबाग की रहने वाली तेजस्वी जो करती है उस पर यकीन करना मुश्किल है, आपको 3 इडियट्स मूवी के प्रोफेसर बोमन ईरानी तो याद ही होंगे जो एक समय में ब्लैक बोर्ड से दोनों हाथों से लिखते थे, ठीक वैसी ही है तेजस्वी लेकिन इसके साथ ही तेजस्वी का एक और गुण सुनकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. 

दोनों हांथों से करतीं हैं काम

तेजस्वी अभी 11 कक्षा में लेकिन वो एक समय में अपने दोनों हाथों से लिख लेती, लेकिन इतना ही नहीं तेजस्वी एक समय में दोनों हाथों से अलग-अलग भाषा में लिखती है, एक हाथ से इंग्लिश और एक हाथ से हिंदी में लिखने वाली तेजस्वी के बारे में उनके टीचर्स का कहना है कि पहले तेजस्वी दोनों हाथों से एक ही भाषा लिखती थी लेकिन अब वह यह कारनामा अलग-अलग भाषा में करती है.  इसके अलावा तेजस्वी का एक गुण जो चर्चा का विषय का है, तेजस्वी अपने एक हाथ से लिखने के साथ एक हाथ से ड्राइंग भी बना लेती है.

इस बारे में तेजस्वी की माँ का कहना का है कि जिस उम्र में बच्चे गुड्डी-गुड़ियों के साथ खेलने का काम करते है उस उम्र में तेजस्वी कॉपी-पेन उठाकर लिखा करती है, बचपन से ही पढ़ाई में होशियार तेजस्वी बेहद ही साधारण किसान परिवार से आती है, जो मेरठ में रहने वाले  कुलदीप त्यागी की बड़ी बेटी है.