Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है टीवी सीरियल की ‘क्वीन’ का जन्मदिन, हमेशा पहनती है ब्लैक प्लेटफॉर्म हील

टीवी की गॉड मदर और डेली सोप की क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का आज जन्मदिन है. आज वे अपना 42वां जन्मदिन मना रही है.बर्थडे गर्ल एकता कपूर फिलहाल अपनी हालिया रिलीज ‘वीरे दी वेडिंग’ की सफ़लता का लुत्फ़ उठा रही है. एकता अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाएंगी. अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की सफलता से खुश लोकप्रिय निर्माता एकता कपूर अपने जन्मदिन पर तिरुपति मंदिर दर्शन करने जाएंगी.

व्यक्तिगत जीवन

7 जून, 1975 को जन्मी एकता के पिता मशहूर अभिनेता जितेन्द्र हैं. एकता आज अपने टीवी सीरीयलों के चलते घर-घर में पहचानी जाती हैं. एकता बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड और संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं. एकता कपूर अपने खुद के लुक के लिये अपने पर्सनल एस्ट्रोलॉजर की सलाह ही मानती है. एकता अक्सर ब्लैक प्लेटफॉर्म हील में नजर आती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे ज्योतिषी के कहने पर प्लेटफॉर्म हील पहनती है.

70 से ज्यादा सीरियल

एकता ने बहुत से टीवी सीरियल बनाए हैं जो बहुत कामयाब भी हुए. इनमें ‘हम पांच’, ‘कहानी घर-घर की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ शामिल हैं.17 साल की उम्र में इंडस्‍ट्री में कदम रखने वाली एकता ने करीब 70 से ज्यादा सीरियलों का निर्माण किया है.

2001 में किया फिल्मों का निर्माण

एकता कपूर लगातार अपने भाई का फिल्मी करियर बनाने में जुटी रहीं. इसके लिए उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाई जिनमें उन्होंने अपने भाई को रोल दिया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में साल 2001 में कदम रखा. प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ थी.

करण जौहर से जुड़ा नाम

इसके बाद उन्होंने सुपरनैचुरल पावर पर बेस्ड ‘कुछ तो है’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्में बनाईं. एकता कपूर के बारे में कई तरह की बातें होती रही हैं. उनका नाम कई बार करण जौहर के साथ जुड़ चुका हैृ.