Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर इस समय से पहले कर लेंगे लंच तो नहीं बढेगा वजन

हेल्थ डेस्क|

वेट लॉस करने के लिए लोग तमाम प्रयास करते हैं। ख़ासकर महिलाएं अपने खाने पीने को लेकर बेहद सक्रीय रहती हैं.अधिक से अधिक फाइबर, लो फैट और कार्ब्स लेकर अपने वेट को कम करने का प्रयास करते हैं। कुछ लोग जी तोड़ मेहतन कर एक्सरसाइज करते हैं। कुछ लोग डाइट और एक्सरसाइज दोनों ही खूब करते हैं, लेकिन वेट लॉस का लक्ष्य नहीं पा पाते। इसके पीछे एक नहीं कई बार कई वजह शामिल होती हैं।

समय पर नाश्ता न करना या नाश्ता छोड़ कर सीधे लंच करना या खुद को भूखा रखने की आदत ऐसी ही हैं जो वेट लॉस में रोड़ा होती हैं। लेकिन हाल ही में एक नई स्टडीज सामने आई है जिसमें खाने को लेकर कुछ अलग ही बात सामने आई है। आइए जानें क्या है ये स्डटी। 

दोपहर में खाने को लेकर हुई रिसर्च

  • खाने पीने को लेकर हुई एक स्टडीज में एक नया ही खुलासा सामने आया है। इसमें कहा गया है कि दोपहर में खाना अगर चार बजे के बाद किया जाए तो उसके उल्टे परिणाम सामने आएंगे। इसलिए लंच 3 बजे से पहले कर लेना जरूरी है।
  • स्टडीज में सामने आया है कि तमाम योगा, डायटिंग, एक्सरसाइज और डाइट ट्रेनिंग के बाद भी कम नहीं हुआ जो लोग 3 बजे के बाद लंच लेते थे।
  • रिसर्च में पाया गया कि जो लोग काम ज्यादा होने से देर से लंच ले रहे थे उनके वेट कम होने की जगह बढ़ रहे थे।

क्या बताती है रिसर्च

  • अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन की स्टडी बताती है कि 3 बजे के बाद लंच लेने पर वेट कम होने की प्रक्रिया बहुत धीमी हो जाती है। स्पेन के 1200 लोगों पर हुई रिसर्च में पाया गया कि इन लोगों ने हमेशा 3 बजे के बाद लंच लिया और तमाम एक्सरसाइज के बाद भी इनका वेट कम नहीं हुआ। जबकि इसके विपरीत जो एक से दो बजे के बीच लंच ले रहे थे उनके वेट कम हो रहे थे। रिसर्च में पाया गया कि इंटरनल क्लॉक सर्केडियन शरीर के सोने और उठने की साइकल को रेगुलेट करता है और इसका हार्मोन्स पर असर पड़ता है। ऐसे लोगों के मेटाबॉलिक रेट बहुत स्लो हो जाते हैं और वेट लॉस नहीं होने पाता।
  • ध्यान रहे कोई भी टिप्स अपनाने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.