Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Mens Fashion: रखिये इन ख़ास बातों का ध्यान,लड़कियां होंगी इम्प्रेस

लाइफस्टाइल|

अक्सर लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए फैशनेबल और ज्यादा स्टाइल दिखने के चक्कर में कई गलतियाँ कर बैठते हैं जिसका खामियाजा वो भुगतते हैं.खासकर लोग फिल्म और एक्टर्स की नक़ल करने से भी बाज नहीं आते हैं.ऐसे में हम आपको बता रहे हैं की बातों का ध्यान रखें.

फिटिंग  का रखें ध्यान

  • आप रिप्ड जींस पहने या सिंपल स्किनी फिट, इससे कोई दिक्कत नहीं। मगर जैसे ही आपकी जींस कमर से काफी नीचे आ जाती है तो ये थोड़ा अजीब लगने लगता है। इसके अलावा कुछ लोग बार-बार पैंट को ऊपर-नीचे खिसकाते रहते हैं। ऐसे लोगों को शायद कोई लड़की पसंद न करे।
  • जींस में सबसे जरुरी है उसकी लेंथ.जींस की लेंथ का भी ध्यान रखें। आप जींस को मोड़कर पहनने से बचें। साथ ही अगर फोल्ड भी करते हैं तो ठीक तरह से करें। इसी तरह एंकल जींस या पैंट की लेंथ भी अपनी लंबाई के अनुसार चुनें।

शर्ट और टी-शर्ट 

  • शर्ट पहनते समय खासकर फिटिंग का ध्यान रखें। अगर आपकी शर्ट बहुत लूज या लेंथ में छोटी होगी तो वो हैंगर या किसी पुतले में टंगे कपड़े की तरह मालूम पड़ेगी। ऐसे में आपको कौन पसंद करेगा…?
  • इसी तरह  वी-नेक टी-शर्ट पहने लेकिन उनमें आपके चेस्ट हेयर और निपल्स ना दिखें। इसके लिए आप वेस्ट पहन सकते हैं। साथ ही वैक्सिंग आदि करा सकते हैं। इसके अलावा ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहनने से भी बचे।

जूलरी

  • सोना-चांदी या बनावटी जूलरी बहुत अधिक ना पहनें। खासकर बप्पी लहरी, हनी सिंह, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की तरह। ये सब इन स्टार को ही पहनने दें। ऐसे जूलरी वाले लड़कों को भी लड़कियां भला क्यों पसंद करेंगी। आप चाहें तो सलमान खान की तरह एक ब्रैसलेट पहन सकते हैं।

रिंकल्स को करें दूर

  • रिंकल्स ना तो चेहरे पर अच्छे लगते हैं और ना ही कपड़े पर, इसके बाद भी अधिकतर लड़कों की शर्ट पर सिलवटे पड़ी दिख जाती हैं। इस कारण आपकी ब्रांडेड शर्ट भी दो पैसे की लगने लगती है। आप कपड़ों को बगैर प्रेस किए हुए ना पहने।