Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:पलिया के तिहरे हत्याकांड का खुलासा

देव श्रीवास्तव|

लखीमपुर-खीरी। 

  • बीमार बेटे को बीमारी से निजात दिलाने के लिए मां ने की थी हत्या

  • पता चलने पर पति ने उतारा था पत्नी को मौत के घाट

  • खुद फंदे पर लटक कर दी जान

आर्थिक तंगी के चलते बीमार बेटे का इलाज न करा पा रही मां ने आखिरकार एक दिल-दहला देने वाला निर्णय लिया। बेटे को बीमारी से निजात दिलाने के लिए मां ने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने न केवल पत्नी के साथ मारपीट की बल्कि उसे भी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने ही हाथ-पांव बांधकर फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि पलिया में मां-बेटे की हत्या व पति की लटकती लाश मिलने के मामले में पुलिस द्वारा किया गया खुलासा है।

  पुलिस लाइन सभागार में एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि पलिया थाना क्षेत्र में भीरा निवासी जय प्रकाश शर्मा पुत्र श्रीकृष्ण शर्मा अपने पविार के साथ रहते थे। वह टिफिन का काम करता था। उसके भाई जगदीश शर्मा ने 31 मई की रात अपने भाई जय प्रकाश, उसकी पत्नी सीनू शर्मा व भतीजे ओम प्रकाश शर्मा की अज्ञात द्वारा हत्या किए जाने की तहरीर दी। घटना के खुलासे के लिए तीन उप निरीक्षक शिव कुमार, प्रभारी निरीक्षक पलिया व जनपदीय फारेंसिक टीम के गठित की। तीनों टीमों को अलग-अलग जांच में लगाया गया। जांच में पता चला कि उस रात में मृतक की पत्नी सीनू शर्मा ने अपने बेटे ओम शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी। वह मिर्गी के दौरे से ग्रसित था। इलाज के लिए जय प्रकाश शर्मा ने अपनी बाइक भी बेंच दी थी। तमाम पैसा खर्च करने के बावजूद जब बेटे को बीमारी से निजात नहीं मिली और परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा तब पत्नी ने यह कदम उठाया। रात को पति वापस लौटे तो और प्रतिदिन की तरह अपनी पत्नी से शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए। इसके बाद पत्नी ने अपने पति को बेटे का कत्ल कर देने की जानकारी दी। यह सुनते ही जय प्रकाश उससे झगडऩे लगा और गुस्से में पत्नी सीनू शर्मा को चोट पहुंचाकर एवं गला दबाकर हत्या कर दी। इसके उपरांत जय प्रकाश ने नायलान की रस्सी का टुकड़ा ढीला बांधकर तख्त पर खड़े होकर मोबाइल फोन से अपने पड़ोसी आशिक अली पुत्र इनायत अली को फोन कर कुछ बात करनी चाही। इस बीच घबराहट में होने के कारण उसका फोन गिर गया जबकि कवर व की पैड फोन से अलग-अलग हो गया। संतुलन बिगडऩे के कारण वह फंदे पर लटक गया और उसकी मौत हो गई। 

  एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई। सीनू व ओम शर्मा की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। वहीं जय प्रकाश की मृत्यु एंटीमार्टम हैंगिंग से होना पाई गई। जय प्रकाश शर्मा के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए।