Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के हैशटैग MeToo कैंपेन में 25 हज़ार महिलाओं ने बताये यौन शोषण के किस्से

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो के हैशटैग MeToo कैंपेन के तहत दुनियाभर की महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. एलिसा मिलानो ने एक दोस्त की सलाह पर ट्विटर पर अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए दुनियाभर की महिलाओं से अपील की थी कि वह भी अपने साथ हुई इस तरह की घटनाओं के बारे में बताएं.

एलिसा मिलानो ने किया ट्वीट  

बस फिर क्या था, उनके उस ट्वीट पर प्रतिक्रियाओं की बौछार हो गई. हजारों ट्वीट्स और रीट्वीट्स में लोगों ने अपनी जिंदगी के उस भयावह वाक्ये को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

इतना ही नहीं शनिवार को यौन उत्पीड़न के आरोप में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से बाहर किए फिल्म निर्माता हार्वे वेन्स्टीन के खिलाफ भी कई प्रतिक्रियाएं दी गईं. देखते ही देखते कुछ ही घंटों में 25 हज़ार से ज्यादा महिलाओं ने इस ऑनलाइन कैंपेन के ज़रिए अपना दर्द साझा किया.