Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

TV दर्शकों को TRAI का बड़ा तोहफा, मात्र 153 रुपये में मिलेंगे इतने धमाकेदार चैनल

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी दर्शकों के को एक बड़ा तोहफा दिया है। ट्राई ने केबल और डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), को एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत उपभोक्ता केवल 153.40 रुपये प्रति माह भुगतान करके (जीएसटी सहित) 100 चैनल मुफ्त देख सकते हैं। एक ट्राई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपभोक्ताओं को इन 100 चैनलों को 31 जनवरी से पहले चुनना होगा क्योंकि नई प्रणाली 1 फरवरी से शुरू होगी।

ट्राई के अनुसार बेस पैक में हाई डेफिनेश (एचडी) चैनल शामिल नहीं हैं। हालांकि कुछ मीडिया एजेंसियों ने बताया है कि एचडी चैनल भी चुने जा सकते हैं और एक एचडी चैनल दो गैर-एचडी चैनलों के बराबर होगा। उपभोक्ताओं को अपने सेवा प्रदाता से पूछताछ करके इसकी पूरी जानकारी लेनी होगी।

वे 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) को कॉल करके या [email protected] या [email protected] पर ई-मेल भेजकर भी अपनी शंकाएं दूर कर सकते हैं। ट्राई द्वारा लिया गया एक अन्य प्रमुख निर्णय एक चैनल की अधिकतम कीमत 19 रुपये प्रति माह तक सीमित है। ट्राई ने एक चैनल की कीमत प्रति माह 19 रुपये तक सीमित करने का फैसला किया है।