Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल अध्यापक की मौत

देव श्रीवास्तव/बेहजम-खीरी। 
  • खेती-बाड़ी देखकर घर लौट रहे थे अध्यापक

  • जिला अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

नीमगांव थाना क्षेत्र में मिट्टी उतारकर आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हाइसे में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपी 100 गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते जिला मुख्यालय भेज दिया है। 
  जानकारी के अनुसार, लखीमपुर निवासी सुधीर कुमार चौधरी (40) पुत्र राम औतार कस्ता क्षेत्र के ग्राम खमरिया स्थित जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक के तौर पर तैनात थे। उनका पैत्रक गांव कस्ता है। यहां उनकी खेती-बाड़ी भी है। रविवार को अवकाश होने के चलते वह खेतबाड़ी के गांव से गांव आए थे। दिन भर खेत में बिताने के बाद देर रात वह अपने घर के लिए लौट रहे थे। बेहजम चौकी से कुछ दूरी पर स्थिति बालाजी ईंट भट्टे के पास पहुंचे थे। तभी सामने से मिट्टी उतारकर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। 
हादसे में अध्यापक सुधीर कुमार चौधरी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने यूपी 100 पुलिस को इत्तिला दी। पुलिस ने घायल अध्यापक को लाकर सीएचसी बेहजम में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अध्यापक की मौत से परिवारीजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।