Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पद पर बने रहने के लिये, रोजाना 350 किमी सफर करते हैं कर्नाटक के ये मंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी के बड़े भाई एडी रेवन्ना कर्नाटक सरकार में लोकनिर्माण मंत्री हैं लेकिन रेवन्ना एक ज्योतिषी के कहने पर रोज 350 किमी का सफर तय करते हैं. वे रोजाना बंगलुरू से होलेनरासिपुरा की यात्रा करते हैं.
क्योंकि अभीतक उन्हें सरकारी आवास नहीं मिल पाया है इसलिये वे अपने परिवार द्वारा खरीदे गए बंगलूरू या पद्मनाभनगर के घर में नहीं ठहरते हैं? या फिर वह शहर में कोई घर क्यों नहीं ले लेते?

अंधविश्वास के कारण नहीं रहते हैं अपने घर में

सूत्रों के अनुसार इसकी वजह एक ज्योतिषी है जिसने उन्हें मंत्री पद पर रहते हुए बंगलूरू के अपने घर में ना रहने की हिदायत दी है. रेवन्ना का ज्योतिषी में एक अविश्वसनीय विश्वास है. वह एक ऐसे नेता हैं जिनके कार्य और निर्णय शुभ समय और दिनों द्वारा निर्देशित होते हैं. हालांकि रेवन्ना का कहना है कि उन्हें अभी तक घर नहीं मिला है इसलिए वह यात्रा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक शहर में एक घर मिलना बाकी है. इसलिए मुझे यात्रा करनी पड़ती है क्योंकि मैं होलेनरासिपुरा से चुना गया हूं.’

अपने घऱ में रहने से मिल सकता है दुर्भाग्य

मंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘ज्योतिषी ने रेवन्ना से कहा है कि रात में अपने घर में ठहरने की वजह से उन्हें दुर्भाग्य मिल सकता है. यह सलाह उन्हें ठीक उस समय के आधार पर मिली जब उन्होंने कुमारस्वामी की सरकार में मंत्रीपद के तौर पर शपथ ली थी. रेवन्ना बड़ी कड़ाई से इस सलाह को मान रहे हैं.’ ज्योतिषी ने मंत्री को सुझाव दिया है कि उन्हें सरकार द्वारा आवंटित बंगले में रहना चाहिए. मगर इसमें भी पेंच है.रेवन्ना को कुमार पार्क वेस्ट में बंगला चाहिए जोकि खाली नहीं है.