Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आप भी करातें हैं बिकिनी वैक्स, तो जरुर रखें इन बातों का ध्यान…

आजकल वैक्सिंग हर कोई करता है और अपने शरीर के अनचाहे बालों को दूर करता है. हाथ और पैरों की वैक्सिंग के टिप्स तो आप जानते ही हैं लेकिन अगर आपको किसी सेंसिटिव पार्ट्स के बाल निकालने हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है.

हाथ, पैर और अंडरआर्म्स की वैक्सिंग तो लगभग सभी लड़कियां करती हैं लेकिन शरीर का एक हिस्सा ऐसा भी है जिसकी वैक्सिंग बहुत ज़रूरी होता है लेकिन अक्सर इस अंग की वैक्सिंग पर लड़कियां ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं. बिकिनी वैक्स कौन सी हैं वो बातें जानें…

कट या रैशेज़

बिकनी वैक्स करवाने जाते वक्त इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि आपके प्राइवेट पार्ट में किसी तरह का कट या रैशेज़ ना हो क्योकि अगर ऐसा होता है तो हॉट वैक्स अप्लाई करने पर ये आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. 

पीरियड

पीरियड से कुछ दिन पहले बिकनी वैक्स ना करवाएं क्योकि इन दिनों आपकी स्किन बहुत सेंसटिव होती है और इस वक्त पर बिकनी वैक्स करवाना ज्यादा पेनफुल हो सकता है.

बालों की लेंथ

बालों का लैंथ ज्यादा छोटी या बड़ी ना हो क्योकि ज्यादा छोटी लैंथ होने पर आपको दर्द ज्यादा हो सकता है और अगर ज्यादा बड़ी लैंथ है तो पहले ट्रिम करवाएं.

रेडनेस

अगर बिकनी वैक्स करवाने के बाद आपके प्राइवेट पार्ट में रेडनेस .या इचिंग होती है तो घबराएं नहीं, ये बहुत ही नॉर्मल है.

पेशाब करते वक्त

बिकनी वैक्स के बाद प्राइवेट पार्ट से बाल हट जाने की स्थिति में आपको टॉयलट करते वक्त थोड़ा अनकम्फर्टेबल फील हो सकता है, इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है.