Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, घने जंगल में बाघिन ने किय लोगों का पीछा…VIDEO

कई बार नेशनल पार्क में सफर के दौरान जानवर ऐसे पीछे पद जाते हैं जिसे देखकर पर्यटक डर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में महाराष्ट्र से सामने आया है जहां पर एक ‘बाघ रिजर्व’ के बफर जोन में एक बाघिन पर्यटक वाहन का पीछा करने लगी. इस बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटना का वीडियो चंद्रपुर जिले में तदोबा-अंधेरी बाघ अभयारण्य में शूट किया गया है. इस वीडियों के सामने आने के बाद सभी टूर ऑपरेटरों और पर्यटकों को बाघों के रास्ते से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं पर्यटक अचानक से अपने वाहन के पीछे भाग रही बाघिन को देखकर घबरा जाते हैं.

इस बारे में बात करते हुए वन अधिकारी राघवेंद्र मून ने बताया कि ‘ये घटना रविवार की है. साढ़े तीन साल की छोटी मधु नाम की यह बाघिन शायद गाड़ी को बहुत पास में देखकर भड़क गई. पहले भी पर्यटकों के वाहन को देखकर यह बाघिन आक्रामक हो चुकी है.’

इस घटना के बाद रिजर्व के सभी पर्यटक गाइडों और ड्राइवरों की बैठक बुलाई गई और उन्हें जंगल के भीतर बाघों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस घटना के बाद पर्यटकों के लिए बाघ के इस क्षेत्र को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.

देखें वीडियो