Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छुट्टियां बिताने ऋषिकेष गए लखीमपुर के तीन व्यापारी हुए चोरों के शिकार

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी/ऋषीकेष|
  • गर्मियों की छुट्टियां बिताने ऋषिकेष गए जनपद के तीन व्यापारी युवक वहां चोरों का शिकार हो गए। राफ्टिंग करने के लिए जाने से पहले युवकों ने अपना सामान गाड़ी में बंद कर रख दिया। जिसमें करीब 30 हजार रुपये नगद व मोबाइल लैपटॉप सहित तीनों के पर्स चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर पार कर दिए।
  • इसकी जानकारी पीड़ितों ने स्थानीय चौकी तपोवन में दी, तो पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए, मामले को गुमशुदगी में दिखा कर महज एक प्रार्थना पत्र लिखवा लिया। घटना का शिकार हुए युवकों ने इसकी जानकारी रविवार की सुबह लखीमपुर खीरी की मीडिया को दी।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घासमंडी निवासी रोहित अग्निहोत्री, काशीनगर निवासी शुभम पांडे, व मौर्य कालोनी निवासी आशुतोष कण्डवाल अपनी छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए खीरी से 6 जून को निकले थे।
  • पहले वे आगरा पहुंचे जहां घूमने टहलने के बाद यह लोग 8 तारीख को ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। 8 जून की रात में तीनों ही व्यापारी युवक एक रिसॉर्ट में रुके।
  • जहां से वह सुबह घूमने के लिए निकले, तो रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी गरुणचट्टी पर खड़ी करा दी। तीनों ही युवकों ने राफ्टिंग पर निकलने से पहले अपने सारे सामान को अपनी गाड़ी हुंडई आई 20 में बंद कर दिया। इस सामान में 30 हजार रुपए नगद सहित दो आईफोन, 3 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप व तीनों युवकों की पर्स थी।
  • पर्स में तीनों युवकों के सभी जरुरी कागजात थे। 10 जून को मामले की जानकारी आशुतोष द्वारा मीडिया को दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वह तीनों 9 जून की सुबह राफ्टिंग के लिए 10 बजे निकले जब वह करीब 12 बजे वापस आए, तो उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था। जहां से चोरों ने डिग्गी को खोलकर सारा सामान पार कर दिया था।

शिकायत दर्ज करने से कतराती रही पुलिस

  • तीनों ने जब घटना की जानकारी स्थानीय चौकी तपोवन में दी हर बार की तरह चौकी पुलिस ने पहले तो क्षेत्र-क्षेत्र कहकर पल्ला झाड़ा, बाद में अमित कुमार नाम के एक दरोगा को युवकों के पास भेज कर उनसे सामान गुम होने का प्राथना पत्र लिखवा लिया। अनजान प्रदेश अनजान जनपद के कारण तीनों युवक शांत हो कर वहां से चले आए।
  • तीन व्यापारी युवक जब वहां से दिल्ली पहुंच गए उन्होंने अपने दोस्तों के माध्यम से लखीमपुर के मीडिया को मामले की जानकारी दी। इस मामले पर थाना मुनि की रेती के एसओ आरके शकलन ने बताया यहां आने वाले टूरिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा है। कई बार उनकी लापरवाही से ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं।
  • 9 और 10 जून की दो घटनाएं जोकि नॉलेज में हैं। दोनों में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। एसआई अमित का नाम लेने पर एसओ ने कहा कि अगर मामले की रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, या गलत लिखी गई है, तो वह मामले की जांच करेंगे। उन्होंने यह भी कहा यहां आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा उनके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।