Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत की इस झील में छुपा है करोड़ों का खजाना, फिर भी नहीं लगा सकता कोई हांथ

आजादी से पहले भारत सोने की चिड़िया कहा जातक था लेकिन क्या आप जानतें हैं भारत में आज भी कई जगह करोड़ो का खजाना है लेकिन लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते…

दरअसल आज हम आपको भारत की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहें है जहां बेशुमार दौलत हैं लेकिन इस खजाने को कोई हाँथ तक नहीं लगा सकता…

आपको बता दें, यह एक झील में है जहां पर काफी सारा खजाना छिपा हुआ है जिसकी रखवाली एक बहुत बड़ा नाग करता है. बता दें यह झील कहीं और नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ों पर स्थित है.

रोहांडा के घने जंगलों में है ये झील

यह हिमाचल प्रदेश की मण्डी से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर रोहांडा के घने जंगलों में स्थित है. यहां पहुंचा आसान नहीं है. जानकारी दे दें कि इस जगह पर एक प्रसिद्द मंदिर है जिसके पास एक कमरुनाग नाम की झील भी है. इसी झील में लोग आते हैं और सोने चांदी की चीज़ें डालकर जाते हैं.

ये सालों से एक परंपरा की तरह चला आ रहा है और अब कहा जाता है कि इसमें खरबों का खजाना है. इस पर कहा जाता है कि खजाने का मालिक देवताओं को माना जाता है.

वहीं कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार मानते हैं कि  इस खजाने की निगरानी एक बड़ा सा नाग कर रहा है. मानते हैं कि यहां आकर जो मांगो वो आपको मिल जाता है. और मनोकामना पूर्ति के लिए ही लोग यहां चीज़ें डालकर जाते हैं.