Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ये है ऐसा चर्च जिसे देखने के बाद कोई नहीं रोक पाता अपनी हंसी 

डेस्कः दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो हमारी भावनओं से जुड़ी होने के बावजूद उनका निर्मण ऐसे हुआ है कि उन्हें देख कर अजीब सा लगता है। आज हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब चर्च के बारे में बताएंगे जिसके बारे में जानकर आपको भी ताज्जुब होगा। दरअसल, इस चर्च में एक अजीब बात ये है कि जो कोई इस चर्च के सामने पहली बार आता है वो हंस-हंसकर पागल हो जाता है।
आमतौर पर आप पांएगे कि चर्च शांति भरे माहौल का अहसास कराते हैं। लेकिन फ्लोरिडा के इस चर्च की तो कहानी ही कुछ ऐसी ही। दरअसल, अपनी अजीबोगरीब शेप को लेकर ये लोगों के लिए हंसी का कारण बनता है।
जी हां, फ्लोरिडा की तांबा खाड़ी में चिकन की शेप में बना चर्च राहगीरों को रुकने पर मजबूर कर देता है। दरअसल इस चर्च की ऊपरी मंजिल का खांचा बिलकुल चिकन के चेहरे जैसा है। दो बड़ी गोल खिड़कियां चिकन की आंख प्रतीत होती हैं और रूफ टाइल चिकन के मुंह जैसा लगता है।
चर्च के सिरे पर खड़ा क्रॉस चिकन की कलगी जैसा लगता है। सबसे खास बात ये है कि चर्च की परछत्ती लाल रंग से रंगी है ताकि देखते ही चिकन का अहसास हो। आते जाते लोग रुक-रुक कर इस चर्च को देखते हैं और फोटो खींचने पर मजबूर हो जाते हैं।
हालांकि, कई लोग इस बात से खफा होते हैं कि लोग चर्च को देखकर क्यों हंसते हैं लेकिन इंटरनेट पर इसकी अच्छी खासी लोकप्रियता इसी एक कारण से है। चिकन चर्च के प्रबंधक मंडल का कहना है उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना कतई नहीं था।
मेडिएरा बीच पर स्थित ये चर्च मछुआरों के एक समूह ने 1944 में इस चर्च को बनवाया था। मछुआरों का कहना है कि समुद्र से लौट रहे मछुआरों को अपने घर लौटने में चर्च पर जल रही लाइट बतौर लाइट हाउस का काम करती थी।