Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज रात से बंद हो जाएगी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स कम्पनी,जाएगी 20 हजार लोगों की नौकरी

कारोबार डेस्क|

देश की जानी मानी एयरलाइन्स कंपनी जेट एयरवेज को आपातकालीन मदद न मिलने से कम्पनी ने अपने सभी ऑपरेशंस पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. जेट एयरवेज का यह फैसला ऋणदाताओं द्वारा जेट के अतिरिक्त धन के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद सामने आया है.

ऋणदाताओं ने फंड देने से किया मना,जाएगी 20 हजार लोगों की नौकरी

  • आपको बता दें कि , 25 साल पुरानी इस एयरलाइन कंपनी पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है.ऋणदाताओं ने जेट को 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया था.
  • जेट एयरवेज अपनी आखिरी उड़ान आज रात 10:20 बजे अमृतसर से मुंबई के भरेगी. बता दें कि  अगर कंपनी बंद होती है तो 20 हजार लोगों की नौकरी चली जाएगी.
  • हालांकि अस्थाई तौर पर ऑपरेशन बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खारोला के हवाले से बताया था कि कंपनी फिलहाल केवल पांच विमानों का परिचालन कर रही है.
                                                                      नरेश गोयल

चार विमानों से शुरू हुई थी सेवा.

  • जेट एयरवेज एक प्रमुख एयरलाइन्स कम्पनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। अगर विस्तार के आधार पर वरीयता क्रम की चर्चा की जाए तो यह एयर इंडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा है, परन्तु हमेशा स्पाइस जेट तथा इंडिया गो जैसे प्रतियोगियों से आगे रहती है।
  • जेट एयरवेज़ की स्थापना सन 1992 में एक एयर टैक्सी परिचालक के तौर पर हुई थी जिसके बाद से 5 मई 1993 से इसनें व्यावसायिक परिचालन प्रारंभ किया। उस समय इसके विमान बड़े में 4 बोइंग 737-300 विमान थे। वहीँ मार्च 2004 से इसने चेन्नई से कोलम्बो सेवा की शुरुआत करके अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा की शुरुआत की। इसके उपरांत कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया पर इसके 80% स्टॉक्स का नियंत्रण नरेश जी गोयल के पास रहता है, जैसा की उनका इस कंपनी पर मालिकाना हक भी है।