Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

WhatsApp ला रहा हैं ये धमाकेदार फीचर, जानकर खुश हो जाएंगे आप

आज के समय में दुनिया में ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो WhatsApp न चलाता हो। WhatsApp हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता ही रहता है। WhatsApp के कई फीचर्स टेस्टिंग मोड और कुछ बीटा वर्जन में मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार अब जल्द ऐप में एक और फीचर जुड़ने की बात सामने आई है।

WhatsApp ने पिछले साल Vacation नाम के फीचर की टेस्टिंग को लेकर ऐलान किया था, जिसे अब बीटा वर्जन में पेश कर दिया गया है। WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक इसे नए नाम से पेश किया है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स बीटा 2.19.101 वर्जन में कर सकते हैं। WABetaInfo ने बताया कि जहां इस फीचर की टेस्टिंग पहले Vacation Mode नाम से की जा रही थी, कंपनी ने इसे अब ‘Ignore Archived chats’ नाम से पेश किया है।

कैसे काम करता है Ignore Archived chats?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को WhatsApp की Settings में जाना होगा। इसके बाद यहां Notification का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से वह Ignore Archived chats को Enable कर सकते हैं। इस फीचर के जरिये यूजर्स अगर किसी चैट का नोटिफिकेशन नहीं चाहते हैं, तो वे इसे ‘इग्नोर आर्काइव्ड चैट्स’ कर सकेंगे। ऐसा होने से जब भी कोई नया मेसेज आएगा वह अभी की तरह ऑटोमैटिकली अनआर्काइव नहीं होगा।

इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होगा जिन्हें वॉट्सऐप ग्रुप पर लगातार नोटिफिकेशन आते रहते हैं। फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स के आर्काइव की हुई चैट में जैसे ही नए मेसेज रिसीव होते हैं वह चैट अपने आप अनआर्काइव हो जाती है। चैट के अनआर्काइव होते ही वह चैट मेन चैट लिस्ट में दिखाई देने लगाती है। वॉट्सऐप के इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स के आर्काइव्ड चैट में पहुंचने वाले मेसेज आर्काइव के तौर पर ही मौजूद रहेंगे और वह यूजर्स के मेन चैट लिस्ट में नजर नहीं आएंगे, जब तक यूज़र्स खुद उसे Unarchive ना करें। आर्काइव्ड चैट्स मेन मेन्यू में मौजूद होती है, जबकि इग्नोर आर्काइव्ड चैट्स वॉट्सऐप सेटिंग्स और नोटिफिकेशन में मिलेंगे।