Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव 2019:बीजेपी के लिए बड़ी चिंता का विषय है ये सीटें

चुनाव डेस्क|

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी का गठबंधन और कांग्रेस के मजबूत होने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं.सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी अपने कुछ मौजूदा लोकसभा सांसदों को बदल सकती है। हालांकि, टिकट न पाने वालों के विद्रोही के तौर पर खड़े होने की आशंका भी पार्टी के लिए बड़ी चिंता है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक  जिन पर बीजेपी ने 2014 में जीत हासिल की थी और जहां 2019 में उसके लिए मुकाबला आसान नहीं होगा। 

  • एसपी-बीएसपी गठबंधन में आरएलडी के जुड़ने से बीजेपी के लिएबागपत सीट को बरकरार रखने की संभावना घट गई है। इस सीट से जयंत चौधरी खड़े हो सकते हैं। 
  • बीजेपी को इलाहाबाद सीट पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एसपी के रेवती रमन सिंह ने 2009 में यह सीट जीती थी लेकिन 2014 में बीड़ी के बड़े व्यापारी श्यामा चरण गुप्ता ने उन्हें हरा दिया था। 
  • बीजेपी की बागी सावित्री बाई फुले बहराइच आरक्षित सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी और उनकी जीत की अच्छी संभावना है। बहराइच में कुर्मी समुदाय की बड़ी संख्या है और अगर बेनी प्रसाद वर्मा की ओर से फुले को समर्थन दिया जाता है तो वह दोबारा सांसद बन सकती हैं।