Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी बोर्ड की सेवाओं को किया गया ऑनलाइन, DUPLICATE प्रमाण पत्र मिलेंगे…

बच्चों की पहली पढाई की सीडी हाईस्कूल माना जाता है… अब तक प्रमाणपत्र की सुविधा बाय पोस्ट या स्कूल से मिलती थी लेकिन अब यूपी बोर्ड से भी हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्र ऑनलाइन लिए जा सकेंगे।

प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की नौ सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। इन सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दिया जाएगा।

ये मिलेंगे फायदे 

इनमें मूल प्रमाणपत्र, डुप्लीकेट प्रमाणपत्र, मूल अंकपत्र, डुप्लीकेट अंकपत्र, संशोधित प्रमाणपत्र, संशोधित अंक पत्र, निरस्त परीक्षाफल का निस्तारण, रोके गए परीक्षाफल का निस्तारण, अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल को ठीक कराया जा सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की सचिव संध्या तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को जन सेवा केन्द्रों/लोकवाणी केन्द्रों/जन सुविधा केन्द्रों या ई-सुविधा केन्द्रों के माध्यम से लिया जा सकेगा।

यहां पर निर्धारित शुल्क देना होगा। वहीं कोई नागरिक सीधे माध्यमिक शिक्षा परिषद  के विभागीय पोर्टल पर सेवा के लिए आवेदन करेगा तो उपरोक्त यूज़र चार्ज उससे नहीं लिया जाएगा।