Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चल रहा था गंगा में डूबने का सीन, अचानक हुआ कुछ ऐसा… एक्ट्रेस के बचानी पड़ी जान…

हाल ही में एक हॉलीवुड एक्ट्रेस गंगा नदी में डूबने से बच गई. ये सुनने में आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा होगा और आप भी ये ही सोच रहे होंगे कि कोई हॉलीवुड एक्ट्रेस गंगा नदी में क्या कर रही थी? लेकिन ये सच है कि एक हॉलीवुड एक्ट्रेस गंगा में डूबने से बच गई वरना वो अपनी जान गवां सकती थी.

दरअसल हॉलीवुड की मशहूर एक्टेस हॉलीवुड एक्ट्रेस टैमी इन दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर अतुल गर्ग की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ पिकॉक’ में काम कर रहीं हैं. इस फिल्म के लिए टैमी बनारस में शूटिंग कर रहीं थीं.

अचानक गंगा में डूबने लगी एक्ट्रेस 

फिल्म का एक सीन गंगा नदी में करना था. सीन की शूटिंग बहुत अच्छे से चल रही थी. डायरेक्टर, कैमरामैन और फिल्म की पूरी टीम सीन को बखूभी फिल्मा भी रही थी कि इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अतुल को ये अहसास हुआ कि, टैमी पानी में डूब रहीं हैं और वो खुद को डूबने से बचाने की भी कोशिश कर रहीं हैं. इसके बाद डायरेक्टर ने तुरंत ही शूटिंग रोककर अपनी टीम को एक्शन लेने का आदेश दिया और टैमी को डूबने से बचाया.

मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि, ‘वो अपनी असिस्टेंट की होशियारी की तारीफ करना चाहेंगे क्योकि उन्ही की कोशिशों से ये बड़ा हादसा होने से टल गया.’ आपको बता दें अतुल फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ पिकॉक’ के जरिए हॉलीवुड में डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड के भी बड़े कलाकार है. फिल्म की लगभग 45 प्रतिशत शूट पूरी हो चुकी है.

इस फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ अमेरिका और टर्की में भी होने वाली है. फिल्म हिंग्लिश भाषा में बन रहीं है जिसकी शूटिंग बनारस के मशहूर घाट जैसे अस्सी घाट, मणिकर्णिका पर की गई है. इस फिल्म में हॉलीवुड के मशहूर कलाकार टैमी, टिम ब्रूस, ब्रेंट के साथ-साथ आसिमा शर्मा, मनीष वाधवा, अब्बास खान भी होंगे. फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ पिकॉक’ इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो सकती है.