Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी J4 प्लस, गैलेक्सी J6 प्लस, ये है कीमत

नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी जे4 प्लस और गैलेक्सी जे6 प्लस लांच किये हैं। इनकी खासियतों की बात करें तो इन दोनों फोन में आपको 6 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
दोनों डिवाइस में ‘मेक फॉर इंडिया’ फीचर इंस्टॉल एप्स टू एसडी कार्ड भी होगा। इस अनूठे मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्यूशन के साथ, उपभोक्ता अब एप्लिकेशंस को सीधे मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे उनके फोन की मेमोरी हमेशा फ्री रहेगी। इसके अलावा, अन्य मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स जैसे ज़िप एप्स और डिलीट सेव्ड एपीके फाइल्स सहित मूव कंटेंट टू मेमोरी कार्ड फीचर यूज़र्स को अपनी फोन मेमोरी को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का मौका देते हैं।
गैलेक्सी J6+ और गैलेक्सी J4+ की बिक्री 25 सितंबर, 2018 से सैमसंग इंडिया के देशभर के रिटेल आउटलेट्स, ऑनलाइन पार्टनर चैनल्स अमेजॉन और फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर होगी। गैलेक्सी J6+ की कीमत 15,990 रुपये और गैलेक्सी J4+ की कीमत 10,990 रुपये है। J6+ रेड, ब्लू और ब्लैक कलर में, जबकि J4+ गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
कंपनी 11 नवंबर 2018 तक 990 रुपये में वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की पेशकश कर रही है। गैलेक्सी में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है और इस फोन में 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्लस की स्पेसिफिकेशन
Galaxy J4+ में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है और इस फोन में 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है।