Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अजीबोगरीब प्रथा, इस देश में बकरे को राजा बना कराई जाती है लड़की से शादी

कभी आपने किसी बकरे का समान किया है..? शायद नहीं, लेकिन आज हम जिस जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वहां हमेशा ही बकरे का सम्मान होता हैं.

जी हाँ, एक ऐसी जगह जहाँ हमेशा हर साल एक बकरे को राजा बनाया जाता हैं. तो आइए बताते हैं उस जगह के बारे में. आयरलैंड के एक छोटे से शहर में ऐसा होता है जिसका नाम है कीलॉगरिन.

यहाँ पर हर साल एक पहाड़ी इलाके से बकरे को पकड़कर लाया जाता है और उसके बाद उसे राजा बनाया जाता है. वहां के लोगों के लिए यह एक त्यौहार होता हैं जिसे वह सभी ‘प्लक फेयर’ कहते हैं.

बकरे को राजा बना बनाया जाता है लड़की को रानी

इस फेस्टिवल के दौरान बकरे को ताज पहनाया जाता है और उसे राजा घोषित किया जाता है इसी के साथ उसकी रानी भी बनाई जाती है जो एक नाबालिग लड़की होती हैं. राजा बनाने के बाद बकरे को पुरे शहर के दौरे पर ले जाया जाता है और उसके बाद पुरे शहर में घुमाकर लाने के बाद उसकी खातिरदारी की जाती हैं.

इसे करने के पीछे यह मान्यता है कि यहाँ पर एक समय में राजा ऑलिवर हुआ करता था जो युद्ध के लिए गया था वह उसकी जान एक बकरे ने बचाई थी बस तभी से बकरे को हर साल राजा बनाकर उसकी खातिरदारी की जाने लगी.