Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्किन पर बियर के गजब फायदे, 3 दिन में देखें हैरान कर देने वाला असर…

चेहरा धोने के लिए आपने फेसवॉश, दूध या दही का इस्तेमाल तो किया होगा, लेकिन हम आपको बियर से फेसवॉश करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

जी हां, बियर से चेहरा धोने पर त्वचा सॉफ्ट भी होगी और इससे मुंहासे, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स जैसी परेशानियां भी दूर होगी। दरअसल, इसमें ऐसा अल्कोहल पाया जाता है, जोकि पोर्स को साफ करके स्किन को हाइड्रेट रखता है।

सिर्फ हफ्तेभर में बियर से चेहरा धोने पर ही आपको फर्क नजर आने लग जाएगा। चलिए जानते हैं कैसे करें बियर का इस्तेमाल।

कैसे करें बियर का इस्तेमाल

Day 1- बियर से धोएं चेहरा

हफ्ते की शुरूआत में सिर्फ बियर से चेहरा धोएं। एक मग में बियर डालकर उससे चेहरा धोएं और फिर तौलिए से सूखा लें। शाम तक आपको महसूस होगा कि आम दिनों के मुकाबले उस समय स्किन ज्यादा सॉफ्ट हो गई है।

PunjabKesari

Day 2- त्वचा पर होगी सेंसेशन

चेहरे को बियर से धोने के बाद स्किन पर एक सेंसेशन सी महसूस होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बियर चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों के साथ रिएक्ट कर उन्हें दूर करने की कोशिश करता हैं।

Day 3- मुहांसों से छुटकारा

तीसरे दिन जब आप बियर से चेहरा धोएंगे तो चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासे बेहद कम हो जाएंगे। दरअसल, बियर में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे कील-मुहांसे जैसी प्रॉब्लम दूर हो जाती है।