Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ मेले में फिर लगी आग, वजह का कारण ये

प्रयागराज। कुंभ मेले में एक बार फिर भीषण आग की वजह से कई पंडाल चपेट में आ गए है। कुंभ मेले में शनिवार को सेक्टर 13 स्थित प्रयागवाल सभा का पंडाल आग की चपेट में आया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को वजह से कुंभ मेले काफी देर तक अफरातफरी रही। बताया गया है कि आग बिजली के हीटर से लगी। प्रथम शाही स्नान से पूूूूर्व दिगंबर अनी अखाड़े में भी रसोई गैस का सिलेेंडर फटने से आग लग गई थी। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के दिन स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग उस समय लगी जब वहां भंडारा चल रहा था। आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था लेकिन अभी उसमें सामान नहीं रखा था इसलिए पेंट के अतिरिक्त किसी और तरीके का नुकसान नहीं हुआ। शिविर के प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी के मुताबिक अभी आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका लेकिन यह स्पष्ट है कि उस शिविर में बिजली नहीं थी, इसलिए यह आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी थी।