Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऋषिकेश में विकास की “योग THE YOGA SCIENCE” का तहलका, ये रहे सबूत…

हाल ही में प्रकाशित एक सर्वे रिपोर्ट(खबर) जिसमें ये खुलासा हुआ था कि विकास कुमार द्वारा लिखित “योग THE YOGA SCIENCE” को योग की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए श्रेष्ठ माना गया है…

इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के आधार पर हमने इस विशेष पुस्तक के बारे में जानने के लिए लेखक विकास कुमार से बात करने के लिए खोज शुरू की तो वो हमे वर्ल्ड योगा कैपिटल यानि ऋषिकेश में मिले… आइये जानतें हैं उनका क्या कहना है, इसके बारे में…

 मोदी और रामदेव का किया शुक्रिया 

एक इन्टरव्यू के चलते उन्होंने “योग THE YOGA SCIENCE” बुक बे बारे में बताया कि हमारे लिए यह केवल ख़ुशी, प्रसनता का अवसर ही नहीं हैं बल्कि सभी गुरुजनों, माता-पिता, मित्रों-बंधुओं, सहयोगियों, मीडिया व् विद्यार्थीयों के धन्यवाद का भी अवसर हैं,

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा ये सभी के स्नेह, प्रेम व् आशीर्वाद की बदौलत ही ये जो संभव हुआ है। उन्होंने अपने प्रेरणा स्त्रोत माननीय नरेंद्र मोदी जी, पूज्य स्वामी रामदेव जी को नमन् व् धन्यवाद किया, अपने परम् गुरु डॉ. जी. डी. शर्मा जी(पूर्व योग विभाग अध्यक्ष-पतंजलि विश्वविद्यालय, HPU) को स्नेह व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।

स्टूडेंट्स के लिए लाभकारी 

इस पुस्तक के बारे में पूछा जाने पर बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें UGC-योग- नेट के लगभग 80 से 90 प्रतिशत विषयों के साथ साथ, आयुष मंत्रालय के QCI के भी बहुत सारे विषय दिए गये हैं और बताया कि इसको इस तरह से तैयार किया गया है कि योग के क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यार्थीओं और साधकों के लिए लाभकारी हो सके।

हमने अपनी तरफ से अछे से अच्छा करने का प्रयास किया है ताकि योग विद्यार्थीओं को हम क्रमिक और प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध करवा सकें। उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों द्वारा विद्यार्थीओं और साधकों से मिलने वाले सुझाव हमारे लिए उत्साह का कार्य करते हैं।