Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

65 साल के बुजुर्ग ने किया कमाल, हांथ पैर बांध कूद गया पानी में…फिर हुआ कुछ ऐसा

अगर आपसे कोई पानी के अंदर अपना मुंह डालकर रखने को कहे तो आप भी ये ही सोचेंगे कि भला पानी के अंदर मुंह डालकर रखेंगे तो मर नहीं जाएंगे क्या? पानी के अंदर कोई ज्यादा-से-ज्यादा कितनी देर तक अपनी सांस रोककर रख सकता हैं?

इसके जवाब में आप भी कहेंगे ज्यादा से ज्यादा 40-50 सेकंड या फिर 1 मिनट लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक व्यक्ति ने पानी के अंदर पूरे 17 मिनट चार सेकेंड तक अपनी सांस रोककर रखी तो शायद आप भी इसे सुनकर विश्वास नहीं कर पाएंगे लेकिन ये सच हैं.

7 मिनट चार सेकेंड तक साँस रोक बनाया रिकॉर्ड

अमरीका के डेविड ब्लेन ने पूरे 17 मिनट चार सेकेंड तक पानी के अंदर अपनी सांस रोककर रखी थी और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जिसने भी डेविड के इस कारनामे के बारे में सुना वो हैरान हो गया था. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जिसने डेविड से भी ज्यादा खतरनाक कारनामा कर दिखाया.

ये व्यक्ति बुल्गारिया का रहने वाला हैं जिसका नाम हैं यैन पेटकोव. यैन पेशे से स्विमिंग ट्रेनर हैं. यैन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था. यैन ने बिना अपने हाथ-पैर चलाए पानी में तैरकर दिखा दिया. अब तो आपके दिमाग में भी ये सवाल आ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता हैं? तो चलिए हम आपको बता ही देते हैं.

सबसे पहले यैन के हाथ पैर को जंजीर से बांध दिया इसके बाद उनके दोनों हाथ में भी हथकड़ी लगा दी थी जिस वजह से यैन तैरने के लिए अपने हाथ पैर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. लेकिन यैन ने अपने हाथ पैर बंधे होने के बाद बाद भी पानी में तैरकर दिखा दिया और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. यैन ने ये कारनामा मंगलवार को किया.