Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लालू के बड़के लाल के बगावती सुर, तेजप्रताप की नाराजगी को लेकर तेजस्वी ने दिया बयान

उत्तरप्रदेश के सियासी घराने के घमासान के बाद इन दिनों बिहार के सियासी घराने में उठापटक की खबरें सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा.
इसे हवा खुद उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की नाराजगी ने दी है.

तेजप्रताप ने दिखाई नाराजगी

तेज़प्रताप ने सबसे पहले शनिवार को एक ट्वीट किया जिससे साफ़ था कि वो कुछ असहज हैं. फिर उन्होंने इशारा किया कि कुछ लोगों को उनके राजनीतिक क़द से कष्ट है और वो द्वारिका तक जा सकते हैं.इसके बाद तेज़प्रताप ने कुछ मीडिया चैनलों से बात करते हुए कहा कि उनकी बात पार्टी में नहीं सुनी जाती. फिर वो जब भी किसी को फ़ोन करते हैं तो उन्हें सही रिस्पॉन्स नहीं मिलता. तेजप्रताप की बातों से साफ़ है कि वो पार्टी में अपने छोटे क़द से परेशान हैं.

तेजस्वी यादव ने नाराजगी पर दिया बयान

उधर रविवार को भाई की नाराजगी पर तेजस्‍वी यादव ने कहा कि तेजप्रताप मेरे बड़े भाई और मार्गदर्शक हैं. उन्‍होंने जो भी बयान दिया है, वह पार्टी हित में है. उन्‍होंने संगठन की मजबूती के लिए बयान दिया है. साथ ही एक अन्‍य कार्यक्रम में उन्‍होंने पीएम मोदी पर जमकर कटाक्ष किया.

पार्टी के कुछ लोग चाहते हैं भाईयों में दरार

दरअसल, तेजप्रताप ने रविवार को फिर कहा कि कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं. किंतु हम इनका मंसूबा पूरा नहीं होने देंगे. जो लोग साजिश कर रहे हैं, उनका नाम भी सामने लाएंगे और पार्टी से बाहर भी करेंगे.उन्‍होंने आगे कहा कि मेरी इच्‍छा है कि तेजस्‍वी काफी आगे बढ़ें. वे पीएम बनें. मेरे भाई हैं. हमेशा उनके बारे में अच्‍छा सोचते हैं. तेजस्‍वी मेरा अर्जुन है. हालांकि कौन लोग साजिश कर रहे हैं, खुलासा नहीं किया.