Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हाथरस:स्वच्छ मिशन की खुले आम उड़ रहीं धज्जियाँ,मंदिर के पास लगा कूड़े का ढेर

यंक/हाथरस|

  • स्वच्छता मिशन की धज्जियाँ शहर के इगलास रोड़ पर देखने को मिल रही है यहा है एक विशाल शिव जी का मन्दिर जो कि दिखाता है |की जिसमे के सेकड़ो भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते है ! और वहा पर लगे हत्थे के नल से पानी भी लेते है मन्दिर के सामने तमाम गन्दगी पड़ी रहती है वही सरकारी हैड पम्प भी कूड़े के कचरे से अटा पड़ा है जिससे के पानी भी नही रहा पीने लायक पानी से आती है |
  • क्षैत्र के लोग दूषित बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं, इस बात लोगो मे काफी आक्रोश पनप रहा है|
  • देखने बाली बात तो यह है कि नगर पालिका का सालो से भरा कचरे का डब्बा आज तक खाली तक नही हुआ है जिसमे के 15 नम्बर वार्ड के बीजेपी सभासद सुरेश चौधरी के और चेयर मैन के रात दिन बार बार चक्कर लगते रहते है|
  • जब के जनता ने दूसरी बार भी बीजेपी सभासद सुरेश चौधरी को चुना और सभासद और चैयरमैन जनता की आँखों मे धूल झोक रहे है अब देखना होगा कि क्या जनता कि चैयर मैन सुनेगे कि इस तरह गन्दगी दिन प्रतिदिन अपना विशाल रूप लेगी |