Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इनकी हर अदा है निराली, जानिए सूरमा भोपाली की बवाली बेटी के कुछ राज़…

जब-कभी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडियन्स की बात होती है कि सबसे पहले दिमाग में इन कलाकरों के नाम जैसे जॉनी लीवर, मेहमूद, असरानी, कादर खान, शक्ति कपूर और सूरमा भोपाली का नाम जुवां पर आता है।

इन सभी कॉमेडियंस ने इंडस्ट्री में जबरदस्त काम किया है अब इनमें से कुछ के बच्चे भी बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं।

वैसे जल्द इसी फेहरिस्त में फिल्म ‘शोले’ में ‘सुरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले जगदीप जाफरी की बेटी मुस्कान का नाम भी जुड़ सकता है। उन्हें लेकर खबरें हैं कि वे आनेवाले टाइम में बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है।

जावेद-नावेद की सौतेली बहन हैं मुस्कान 

जावेद जाफरी और नावेद जाफरी, कॉमेडियन जगदीप जाफरी के ही बेटे हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं कि इन बेटों के अलावा उनकी एक खूबसूरत बेटी भी है। दरअसल मुस्कान, जगदीप की दूसरी पत्नी नाजिमा की बेटी है, जबकि जावेद और नावेद जगदीप की पहली पत्नी के बेटे हैं।

ये है 'शोले' के सूरमा भोपाली की स्टाइलिश बेटी, जल्द कर सकती है बॉलीवुड डेब्यू

मुस्कान पेशे से मॉडल है। मॉडलिंग के अलावा वो सिंगिंग, वॉइस ओवर और डबिंग का काम भी करती है। अगर उनके फैशन सेंस की बात की जाए तो वो भी कमाल का है।  मुस्कान ने फिलहाल बॉलीवुड में एंट्री नहीं ली है लेकिन वे कुछ टीवी शोज में साइड रोल कर चुकी है। इसी बात से उनके एक्टिंग में रूचि का अंदाजा लगाया जा सकता है।

आमिर के बेटे के साथ काम कर चुकीं मुस्कान
मुस्कान, आमिर के बड़े बेटे जुनैद के साथ काम कर चुकी हैं। दरअसल दोनों ने ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’ नाम के एक नाटक में साथ में हिस्सा लिया था।

ये है 'शोले' के सूरमा भोपाली की स्टाइलिश बेटी, जल्द कर सकती है बॉलीवुड डेब्यू

नाटक के बाद से जुनैद और मुस्कान दोनों ही एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहे है। इसी के बाद से कयास हैं कि वे जल्द बॉलीवुड में एंट्री ले सकती है हालांकि फिलहाल इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।  

बता दें, मुस्कान के पिता जगदीप का ये ‘सूरमा भोपाली’ वाला कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे। बहुत कम लोगों को पता है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्में की हैं।