Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हर हाल में होगा गन्ना बकाया का भुगतान: जुगल किशोर

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी। 
  • किसानों की समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है। मिलें चालू होने से पहले गन्ने का बकाया भुगतान हर हाल में करा दिया जाएगा। यह बात भाजपा के मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर ने पद मिलने के बाद पहली बार गृह जनपद लौटने पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। 
  •   उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद जिले में पांच बार आ चुके हैं। श्री किशोर ने कहा कि सरकार ने धान का समर्थित मूल्य भी 200 रुपए और बढ़ा दिया है।
  • आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं और फसलों के नुकसान को बचाने के लिए सरकार ने नई रणनीति तय कर दी है। जिसे इसी बजट सत्र में अमलीजामा पहना दिया जाएगा। स्वच्छता मिशन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक घर-घर में शौचालय का निर्माण हो जाएगा। बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार कटान कम हुआ है। पर फसलों को नुकसान हुआ है। इन्वेस्टर समित बनाकर प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
  • लोगों को सरकार रोजगार दे रही है। सुहेली नदी सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की नीति है। योजना में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं।
  • इन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही लखीमपुर की ब्राडगेज लाइन चालू कराई जाएगी। इस दौरान उनके साथ धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, गोला विधायक अरविंद गिरि, बेवी अवस्थी, उमाशंकर मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि डा. नरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।