Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ के चारबाग स्थित होटल में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, 3 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित विराट इंटरनेशनल नाम के होटल में सुबह आग लग गई. आग की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गयी बल्कि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं आग की लपटे इतनी तेज थी कि कुछ मिनटों में आग ने बगल में स्थित एसएसजे होटल को भी अपनी जद में ले लिया.

शार्टसर्किट से होटल में लगी आग

दमकल विभाग ने करीब 6 घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया. और होटल से 50 से ज्यादा लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. तत्काल घायलों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह भी बात सामने आ रही है कि मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से होटल चल रहा था. आग की वजहों का अभी पता नहीं चला है. कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

आग की चपेट में 5 की मौत

विराट इंटरनेशनल नाम के होटल में सुबह आग लगी. ये होटल चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी है. एसएसपी दीपक कुमार भी मौके पर मौजूद पूरे ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं. दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 5.30 बजे के करीब होटल से धुआं निकलने लगा. पुलिस को सूचना करीब 6.15 बजे दी गई. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. पहली मंजिल पर सर्च चल रहा है.आग की वजह शार्टसर्किट हो सकती है.

होटल में नहीं थे दमकल उपकरण

एसपी पश्चिमी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. आग की सूचना पर आईजी जोन सुजीत पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे हैं. गंभीर रूप से झुलसे लोगों का हाल लेने कैबिनेट मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंची. उन्होंने सभी को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है. होटल विराट में आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा होटल में आग लगने की मैजिस्ट्रीयल जांच होगी. हादसे की जांच रिपोर्ट एक हफ्ते में तैयार होगी. चारबाग के सभी होटलों में सुरक्षा और अतिक्रमण की जांच होगी.सीएफओ एबी पांडेय ने बताया कि दोनों होटलों में दमकल उपकरण नहीं थे. एसएसजे इंटरनेशनल को दमकल ने महीने भर पहले नोटिस भी दी थी.