Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शेयर बाजार: सेंसेक्स 174 अंक नीचे, निफ्टी भी 46 अंक टूटकर 11,692 पर बंद

मुंबई: शेयर बाजार हफ्ते की तीसरे दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 173.70 अंकों की गिरावट के साथ 38,722.93 पर और निफ्टी 46.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,691.90 पर बंद हुआ।

बीएसई के शेयरों में भी आई गिरावट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.02 अंकों की तेजी के साथ 38,989.65 पर खुला। लेकिन शाम को 173.70 अंकों की गिरावट के साथ 38,722.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,989.65 के ऊपरी और 38,679.57 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप में आई तेजी

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 79.15 अंकों की तेजी के साथ 16,750.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 9.29 अंकों की तेजी के साथ 17,052.67 पर बंद हुआ।

एनएसई शेयरों में मामूली बढ़त

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,744.95 पर खुला और 46.60 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 11,691.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,753.20 के ऊपरी और 11,678.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी आई

जिसमें धातु (1.11 फीसदी), रियल्टी (1.09 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.68 फीसदी), तेल और गैस (0.23 फीसदी) और ऑटो (0.07 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के इन सेक्टरों में आई गिरावट

ऊर्जा (1.13 फीसदी), दूरसंचार (0.71 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.38 फीसदी)।