Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री

एटा|
बुलन्दशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मिलने प्रदेश के राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति एवं एटा के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग उनके पैतृक गॉंव तरगवां पहुंचे।मंत्री ने मृतक के परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात की लेकिन मीडिया को वहाँ जाने से रोका गया|

शहीद इंस्पेक्टर के परिवार की नहीं कोई मांग

  • मंत्री ने मृतक जाबांज इंस्पेक्टर के परिजनों से बंद कमरे में मिलने के बाद प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि कल सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद के परिजनों से लखनऊ में मुलाकात करेंगें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और वो खुद भी मुलाकात के वक्त मौजूद रहेंगें।
  • मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि शहीद इंस्पेक्टर के परिवार की कोई मांग नहीं है और शहादत से आहत हुए परिजनों ने न्याय मिलने की बात कह रहे है। जब कि कल अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन चिल्ला चिल्ला कर अपनी मांग कर रहे थे कि हमें गाँव में एक शहीद स्मारक और इंटर कॉलेज और शहीद का दर्जा की मांग की थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि के मंत्री भी मीडिया को गुमराह करने की बात कर रहे है। 

बीजेपी विधायक पर लगाया आरोप

  • जब कि उनकी बहिन सरोज ने भी साजिश के साथ ही अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया था । उनका कहना था कि मेरा भाई मेरा भाई उल्टा लटका था जब कि मेरा भाई चार चार पर भारी पड़ता था वह न दिल से ओर न शरीर से कमजोर नही था वह बहुत बहादुर था ।
  • उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते कहा था  कि वहाँ का विधायक कह रहा है कि उनको दिल का दौरा पड़ा है हम को कुछ नही पता ओर उसको पता है कि हमारे भैया को दिल की बीमारी थी।  और उन्होंने अपने भाई को शहीद घोषित करने और उनके नाम एक शहीद स्मारक बनाए जाने और एक गाँव में इंटर कॉलेज हो;खोलने की मांग की थी।