Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:एसएसबी ने तस्करी की मुद्रा पकड़ी

देव श्रीवास्तव/तिकुनियां-खीरी।
  • सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी ने एक नेपाली द्वारा तस्करी कर ले जायी जा रही भारतीय मुद्रा के साथ पकड़कर नेपाली को तिकुनियां पुलिस के हवाले कर दिया है।
  • सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी सीमा चौकी खखरौला लखीमपुर खीरी के जवानों ने भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही नेपाली मुद्रा 2,88,740 रुपये व भारतीय मुद्रा 2,485 रूपये सहित एक मोटर साईकिल बरामद की है साथ ही एक तस्कर मिथुन सिंह को धर दबोचा है।
  • सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के  नारायण राम खदाव उप- कमांडेंट (ऑपरेशनल) ने बताया कि नेपाली एवं  भारतीय मुद्रा की तस्करी के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार गहन गस्त व पूछताछ की जा रही थी इसके मद्देनजर सीमा चौकी  खखरौला के जवान  गश्ती पर थे।
  • इसी दौरान सीमा स्तम्भ सं 107 से 15 सौ मीटर भारत की तरफ से तस्कर नेपाल की ओर जाते हुए दिखाई पड़ा जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा जवानों ने उसे जब दौड़ाकर पकड़ा और तलाशी ली  तो उसमें नेपाली मुद्रा 2,88,740 रुपये व भारतीय मुद्रा 2,485 रुपये एवं मोटर साईकिल  बरामद हुई।
  • मौके से बरामद रुपयों के साथ तस्कर को पुलिस थाना तिकुनियां के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए तस्कर का नाम मिथुन सिंह  उम्र 26 वर्ष पुत्र गुरमुख सिंह निवासी रन नगर थाना तिकुनियां बताया गया है|
  • इस मौके पर निरीक्षक  जितेंद्र कुमार तथा  मुख्य आरक्षी  वरुण कुमार व आरक्षी एस गादियन,देवेंद्र कुमार शुक्ला, विपिन कुमार आदि शामिल रहे।