Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

1 जून से मेला मैदान के रास्ते शहर के अंदर नहीं आ पाएंगे भारी वाहन

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी।

  • आए दिन मेला मैदान रोड पर लगने वाले भयंकर जाम से निपटने के लिए एसपी खीरी ने बड़ा कदम उठाया है। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एसपी के द्वारा अगले माह 01 जून से शहर में पूर्व से संचालित वाहनों पर सभी के विचारों के बाद रूट परिवर्तन का निर्णय लिया गया है।
  • बुधवार की शाम इस रोड पर एसपी खीरी ने रूट मार्च किया था। जिसके बाद गुरुवार को रूट डाई वजन का यह आदेश पारित कर दिया गया। एसपी खीरी रामलाल वर्मा ने पुलिस अधिनियम की धारा 31 के प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए, निम्न रूट डायवर्जन का आदेश पारित किया। जिसके तहत कैलाशपुरी ढखेरवा निघासन से आने वाली बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली व छोटे वाहन पिकअप आदि को सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेन रोड से आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अब यह वाहन सैधरी बाईपास से मुड़ कर गढ़ी रोड होते हुए मेला मैदान आया करेंगे।
  • यह डायवर्जन हर दिन सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से लागू रहेगा। आपको यह भी बता दें कि कई सालों से यह रोड भीषण जाम की शिकार है। इस रोड पर आने- जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार ऐसी भी सूचनाएं उच्चाधिकारी को मिली थी, कि बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने में घंटो लग जाते हैं।
  • एंबुलेंस भी कई बार जाम में फंस जाती है। इस रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम को उठाने की आवश्यकता थी। इस मामले में एसपी खीरी ने बुधवार कि शाम को रूड पर पैदल मार्च किया था। जिसके बाद गुरुवार की सुबह रोड डाई वजन का आदेश पारित किया गया। मामले पर एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि यह आदेश 1 जून से प्रभावी होगा। अनुपालन न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।