Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

…तो क्या गूगल के कर्मचारी भी पढ़ते हैं आपके ईमेल्स

गूगल ने इस बात को स्वीकारा है क थर्ड पार्टी डेवलपर्स यूजर्स के जीमेल अकाउंट स्कैन कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि थर्ड पार्टी ऐप्स या डेवलपर्स यूजर्स के ईमेल पढ़ सकते हैं और उन्हें आसानी से शेयर भी कर सकते हैं। वहीं गूगल ने भी इस बात को स्वीकार लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन थर्ड पार्टी डेवलपर्स के पास यूजर्स के जीमेल अकाउंट को स्कैन करने के लिए गूगल ने ही टूल्स दिए हैं। इन टूल्स की मदद से कोई भी थर्ड पार्टी डेवलपर आसानी से यूजर्स के ईमेल को पढ़ सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप कंपनियों के कर्मचारी रोजाना यूजर्स के जीमेल अकाउंट को स्कैन कर उनके ईमेल पढ़ते हैं ताकि एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा सके जिसका इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया जा सके।
यूजर्स अपने जीमेल अकाउंट को लॉग-इन करता है, वैसे ही उसके इनबॉक्स की डिटेल्स थर्ड पार्टी ऐप्स के कंप्यूटर में स्कैन हो जाती है।इसके बाद इस डेटा को मार्केटर्स को बेच दिया जाता है।
अमेरिकी सीनेटर्स को लिखे लेटर में गूगल ने कहा है कि थर्ड पार्टी ऐप्स यूजर्स को ईमेल स्कैनिंग की जानकारी दे देते हैं।
ये कंपनियां अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में लिखती हैं कि वे यूजर्स के ईमेल अकाउंट को स्कैन कर सकती हैं और अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के आधार पर यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
गूगल ने ये भी बताया था कि उनके कर्मचारी भी यूजर्स के ईमेल्स को पढ़ सकते हैं, हालांकि ये सिर्फ कुछ खास मामलों में ही किया जाता है।