Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिवराज ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज, कहा- ‘कैप्टन ने इसके डूबने से पहले छोड़ा साथ’

भोपाल। भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के तौर पर पहचानी जाने वाली कांग्रेस इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रही है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल के इस फैसले को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता उन पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल के इस्तीफा देने पर व्यंग किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक डूबता हुआ जहाज करार देते हुए कहा किसी जहाज का कैप्टन अंत तक अपने जहाज का साथ नहीं छोड़ता, लेकिन कांग्रेस के कप्तान ने इसके डूबने से पहले ही अपने जहाज का साथ छोड़ दिया है।

बीजेपी किसी पार्टी की किसी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रही- शिवराज

राहुल पर व्यंगात्मक टिप्पणी करने के  बाद शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान पर भी बयान दिया। चौहान ने कर्नाटक सरकार को बीजेपी द्वारा अस्थिर करने के आरोपों का जवाद देते हुए कहा, भाजपा किसी पार्टी की किसी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं करती, लेकिन जब अपने ही अंतर्विरोध से कोई सरकार गिर रही हो तो उसका आरोप किसी अन्य पर नहीं लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अपने नेतृत्व की कमजोरी को देखकर लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं और इसके लिए किसी दूसरे को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। वे रविवार को दिल्ली में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को शुरू करने के अवसर पर बोल रहे थे।

कांग्रेस के पास अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार मौजूद नहीं

कांग्रेस पर हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उसके पास अध्यक्ष पद के लिए कोई मजबूत नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी सौ साल के होने जा रहे मोतीलाल का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है जो सौ साल के होने जा रहे हैं तो कभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की चर्चा होती है जो अपने ही बेटे को जीत नहीं दिलवा सके। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस खत्म होती है तो इसके लिए उसके अपने गलत कार्य ही जिम्मेदार होंगे।