Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सड़क पर जख्मी युवक को देख शिवराज ने रुकवाया काफिला, अपनी कार से भिजवाया अस्पताल

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बड़ी सीख दी है। दरअसल मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार के लिए जा रहे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सड़क पर अपने काफिले को अचानक से रुकवा दिया। जिसके बाद उन्होंने सड़क पर जख्मी पड़े युवक को अपनी ही कार से अस्पताल भिजवाया।

इस युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी और कुछ देर बाद उसी रास्ते से शिवराज सिंह का काफिला गुजर रहा था। ऐसे में पूर्व सीएम की नजर उस घायल युवक पर पड़ गई और उन्होंने उसकी मदद के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। शिवराज सिंह के इस फैसले के बाद हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है। बताते चलें कि शिवराज सिंह उस दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार के लिए भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाक में जा रहे थे।

उसी दौरान शिवराज ने देखा कि रास्ते में एक युवक जख्मी हालत में सड़क पर पड़ा दर्द से कराह रहा है। इसके बाद शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया। वहां भीड़ को देख वह खुद गाड़ी से उतरे और पूछताछ की। जिस पर पता चला कि किसी गाड़ी ने उस युवक को टक्कर मार दी थी। जिसकी वजह से वह सड़क पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ था।

ऐसे में उन्होंने युवक को वहां से फौरन उठवाकर अपनी कार से अस्पताल भिजवाया। जख्मी युवक का नाम माखन सिंह है। वहीं जैसे ही शिवराज की इस दरियादिली के बारे में लोगों को पता चला तो सभी ने उनकी तारीफ की और देखते ही देखते यह मामला वायरल हो गया।