Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिवपाल सिंह यादव ने ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 807 वें उर्स पर चादर भेजी

लखनऊ ।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा के 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय से अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के बुलंद दरवाजे पर उनके 807 वें उर्स के मौके पर देश व प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए सैय्यद मकसूद अशरफ व सैय्यद हम्माद अशरफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल को चादर लेकर रवाना किया।

“नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए”

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि यहां से दिया जाने वाला प्रेम का संदेश सभी तक पहुंचे और लोग नफरतों को नकार दें हम दुआ करते हैं कि हमारे देश में सम्पन्नता आये हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और हम हमारे सैनिकों की कुशलता की कामना करते हैं। देश दुनिया में प्रेम संदेश यूंही प्रसारित होता रहे। अंत में उन्होंने कहा कि इस बार उर्स में आने वाले सभी जायरीनों का भी स्वागत करते हैं ।
हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के मौके पर पूरे विश्व से लोग धर्म, जाति, भाषा के बंधन तोड़कर साथ-साथ अपनी अकीदत के फूल पेश करते हैं। यहां किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होता। यहां सांसारिक दुखों से परेशान लोग मन की शांति के लिए आते हैं, और अपनी दामने मुराद भर कर जाते हैं।

यहां से आपका दिया गया संदेश “नफरत किसी से नहीं, मोहब्बत सबके लिए“ दिया जाता है। उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में अकीदतमंद लोग उर्स में आते हैं। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के दर पर लाखों की संख्या में लोग हर साल पहुँचते हैं। गाजेबाजे और सूफियाना कलामों के बीच झंडे को दरगाह लाया जाता है और तोप के 25 गोले दाग कर कर सलामी दी जाती है। उर्स की विधिवत शुरूआत रजब का चांद दिखाई देने पर 7 मार्च से हो गई है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, प्रसपा बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र, पार्टी प्रवक्ता मो. शाहिद, प्रवक्ता अशरफ मिया, ई. अरविन्द आदि लोग मौजूद रहे ।