Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बेगम की याद में बनाया था मिनी ताजमहल, उसी में दफ़न हुए फैजुल हसन कादरी…

मेरठ: शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को दोहराने वाले बुलन्दशहर के ‘शाहजहां’ फैजुल हसन कादरी का इंतेक़ाल हो गया है.

फैजुल हसन कादरी को मरहूम पत्नी की याद में बनवाए गए मिनी ताजमहल में बेगम की कब्र के बराबर में ही खुद की बनायी गयी कब्र में हजारों नम आखों के बीच दफनाया गया. 

रिटायर्ड पोस्ट मास्टर फैजुल हसन कादरी और उनकी पत्नी तजम्मिल्ल बेगम की प्रेम कहानी देशभर में उस समय मशहूर हुई थी…

मिनी ताजमहल का किया निर्माण

80 साल की उम्र में फैजुल हसन कादरी ने अपनी पेंशन और जमा किए गए धन से पत्नी की याद में शाहजहां द्वारा बनवाए गए ताज महल की तर्ज पर बुलन्दशहर के डिबाई में मिनी ताजमहल का निर्माण करवाया था. 

हालांकि, उनकी कोई संतान नहीं थी, इसी कारण उन्होंने अपनी 4 बीघा जमीन सरकार के नाम कर दी थी, जिस पर सरकार द्वारा एक राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज का निर्माण करवाया गया था, लेकिन अब कादरी के परिजन स्कूल का नाम कादरी की मरहूम बीवी ‘तजम्मुल बेगम’ के नाम पर करने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं…

वहीं सरकार का कहना है कि कादरी के परिजनों की बात पर विचार किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया है कि इस बारे में बात की जा रही है, जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा.